कैरेंस फेसलिफ्ट को मिल सकता है नया नाम, टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट; जानिए कब होगी लॉन्च
किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कैरेंस फेसलिफ्ट को अप्रैल से जून, 2025 के बीच लॉन्च किया जाएगा। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, कैरेंस को नया नाम दिया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Carens
₹ 10.6 - 19.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Rumion
₹ 10.44 - 13.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Nissan Juke
₹ 10 - 15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kushaq
₹ 10.99 - 19.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू सेफ्टी से लैस होगी कार
अपडेटेड कैरेंस में नए डिजाइन की ग्रिल के साथ-साथ नया बंपर होने की उम्मीद है। वहीं, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स का एक सेट इसके स्टांस को और बेहतर बनाएगा। जबकि पीछे की तरफ फेसलिफ्ट में हॉरिजॉन्टल लाइट बार से जुड़े नए एलईडी टेल लैंप होंगे। दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसे बड़े अपग्रेड जोड़े जाएंगे।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
बता दें कि अपडेटेड कैरेंस के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई कैरेंस के पावरट्रेन में मौजूदा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मौजूद रहेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई कैरेंस आने वाले महीनों में लॉन्च होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।