Mahindra Joins the List of Brands to Hike Prices Next Month, check details अपनी भौकाली SUVs के दम पर बनी नंबर-2, लेकिन फिर दे दिया झटका; अब इस दिन से महंगी होंगी कारें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Joins the List of Brands to Hike Prices Next Month, check details

अपनी भौकाली SUVs के दम पर बनी नंबर-2, लेकिन फिर दे दिया झटका; अब इस दिन से महंगी होंगी कारें

अपनी भौकाली SUVs के दम पर महिंद्रा ने पिछले महीने फरवरी 2025 में नंबर-2 की पोजिशन हासिल की थी, लेकिन अब झटका दे दिया है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। आइए डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
अपनी भौकाली SUVs के दम पर बनी नंबर-2, लेकिन फिर दे दिया झटका; अब इस दिन से महंगी होंगी कारें

अगर आप महिंद्रा (Mahindra) की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी करें। जी हां, क्योंकि 1 अप्रैल से कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। महिंद्रा ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि अगले महीने से उसकी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से यह वृद्धि अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा ने शुरू की 682 km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, जानिए डिटेल्स

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह

महिंद्रा (Mahindra) ने कहा है कि यह प्राइस हाइक कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी और उत्पादन लागत में इजाफे के कारण की जा रही है। यह ट्रेंड हाल ही में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा अपनाया गया है, जो अपने वाहनों की लागत में बढ़ोतरी कर रही हैं।

XUV700 के दाम हाल ही में हुए थे कम

दिलचस्प बात यह है कि इसी महीने की शुरुआत में महिंद्रा ने अपने पॉपुलर मॉडल XUV700 की कीमतों में 75,000 तक की कटौती की थी। इस कटौती के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने Ebony Edition लॉन्च किया था, जो कि SUV का एक ब्लैक-आउट स्पेशल एडिशन है।

अप्रैल से महंगी होंगी ये गाड़ियां

हालांकि, महिंद्रा (Mahindra) ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कौन-कौन से मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी होगी, लेकिन अगर आप महिंद्रा की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 1 अप्रैल से पहले ही बुकिंग करवा लेना फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई, टाटा के बाद अब अप्रैल से महिंद्रा कार खरीदना भी होगा महंगा

कार की बढ़ती कीमतों की इस लहर में महिंद्रा अकेली नहीं है, कई अन्य ऑटो कंपनियां भी इसी दिशा में कदम उठा रही हैं। अब देखना होगा कि यह बढ़ोतरी महिंद्रा की बिक्री पर क्या असर डालती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।