प्रीमियम हैचबैक का मतबल ये कार, 11 महीने में 1.62 लाख लोगों ने खरीदा; ये i20, अल्ट्रोज या ग्लैंजा नहीं
- साल 2024 में मारुति की कारों का एकतरफा दबदबा देखने को मिला। देश के सभी सेगमेंट में लगभग इसी कंपनी की कारों ने पहली पोजीशन हासिल की है। इतना ही नहीं, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भी मारुति बलेनो का दबदबा रहा।

साल 2024 में मारुति की कारों का एकतरफा दबदबा देखने को मिला। देश के सभी सेगमेंट में लगभग इसी कंपनी की कारों ने पहली पोजीशन हासिल की है। इतना ही नहीं, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भी मारुति बलेनो का दबदबा रहा। बलेनो की सेल्स की बात करें तो जनवरी से नवंबर तक इस कार की 1,62,982 यूनिट बिकीं। बीते महीने यानी नवंबर में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही थी। इसके सामने, मारुति के पॉपुलर मॉडल जैसे स्विफ्ट और वैगनआर भी फीके नजर आए। वहीं, हुंडई क्रेटा और टाटा पंच जैसे नंबर-1 मॉडल पर ये भारी रही। भारत में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोन C3 से होता है।
बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.34 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। नई बलेनो के AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।
मारुति बलेनो के सेफ्टी फीचर्स
मारुति बलेनो में अब तक सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अलाफा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए से शुरू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।