maruti suzuki alto and s-preso together sold more than 11000 cars in march 2025 ₹5 लाख से कम की इन 2 कारों ने लूट लिया मार्केट, मार्च में 11000 से ज्यादा घरों तक पहुंची; 34 km का है माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki alto and s-preso together sold more than 11000 cars in march 2025

₹5 लाख से कम की इन 2 कारों ने लूट लिया मार्केट, मार्च में 11000 से ज्यादा घरों तक पहुंची; 34 km का है माइलेज

मारुति सुजुकी की ऑल्टो और एस-प्रेसो ने बीते महीने यानी मार्च, 2025 की बिक्री में कमाल कर दिया। बता दें कि दोनों कारों ने मिलकर इस दौरान कुल 11,655 यूनिट कारों की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
₹5 लाख से कम की इन 2 कारों ने लूट लिया मार्केट, मार्च में 11000 से ज्यादा घरों तक पहुंची; 34 km का है माइलेज

भारतीय ग्राहकों के बीच 5 लाख रुपये के आसपास की कीमत वाली कारों की डिमांड जबरदस्त है। हालांकि, अब इस सेगमेंट में काफी कम ऑप्शन बच गए हैं। इसके बावजूद भी बीते महीने यानी मार्च, 2025 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑल्टो और एस-प्रेसो ने बिक्री में कमाल कर दिया। बता दें कि 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली दोनों कारों ने मिलकर इस दौरान कुल 11,655 यूनिट कारों की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2024 में यह आंकड़ा 11,829 यूनिट था। आइए जानते हैं दोनों कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार।

ये भी पढ़ें:लोहालाट कार बनाने वाली इस कंपनी की चांदी, मार्च में हासिल की रिकॉर्ड बिक्री

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को ऑल्टो K10 में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ऑल्टो K10 सीएनजी ग्राहकों को 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देने का दावा करती है। मार्केट में मारुति ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.21 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पूरे मार्च में मिले 700 से कम खरीददार

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

पावरट्रेन के तौर पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में भी 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को कार में 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी अपने ग्राहकों को 32.73 किलोमीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। मार्केट में मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.12 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।