खरीदनी है 7-सीटर कार तो ये रहे 3 सबसे सस्ते ऑप्शन, कीमत ₹5.44 लाख से शुरू; जान लीजिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है। अर्टिगा में 1.5-लीटर K15C 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन भी मौजूद है।

भारतीय ग्राहकों के बीच 3-रो कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। दरअसल, ग्राहक भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए 3-रो वाली कारों को चुनते हैं। अगर आप भी अफॉर्डेबल कीमत वाली नई 3-रो कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की। बता दें कि भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट वाली 3-रो कारों के ढ़ेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें मारुति सुजुकी से लेकर रेनॉल्ट जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 सस्ती 3-रो कारों के बारे में विस्तार से।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है। पावरट्रेन के तौर पर एमपीवी में 1.5-लीटर K15C 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मौजूद है। मार्केट में अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये तक जाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Ertiga
₹ 8.84 - 13.13 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Rumion
₹ 10.44 - 13.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.71 - 14.87 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kylaq
₹ 7.89 - 14.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Sonet
₹ 8 - 15.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
रेनॉल्ट ट्राइबर
रेनॉल्ट ट्राइबर भारत में सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है। पावरट्रेन के तौर पर ट्राइबर में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ईको
मारुति सुजुकी ईको वैन सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती 3-रो कार है। भारतीय मार्केट में मारुति ईको की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर इस कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 81bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। ईको में 2-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्लाइडिंग ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।