Mercedes Driver Fined Rs 54,500 for Illegal Drifting On Public Road, check all details पुलिस ने ठोका ₹54,500 का तगड़ा चालान, कार से सड़कों पर कलाकारी करना पड़ गया भारी; आप मत करिएगा ये गलती, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mercedes Driver Fined Rs 54,500 for Illegal Drifting On Public Road, check all details

पुलिस ने ठोका ₹54,500 का तगड़ा चालान, कार से सड़कों पर कलाकारी करना पड़ गया भारी; आप मत करिएगा ये गलती

एक शख्स को रोड पर ड्रिफ्टिंग और डॉनट्स करने के लिए 54,500 का भारी चालान भरना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी दुर्घटना नहीं हुई। आइए इसकी पीछे की पूरी कहानी जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने ठोका ₹54,500 का तगड़ा चालान, कार से सड़कों पर कलाकारी करना पड़ गया भारी; आप मत करिएगा ये गलती

ड्रिफ्टिंग एक रोमांचक मोटरस्पोर्ट है, जिसमें गाड़ी को खास तकनीक से मोड़ते हुए स्लाइड कराया जाता है। यह एक एडवेंचर स्पोर्ट की तरह है, लेकिन इसे केवल सुरक्षित और प्राइवेट प्लेस जैसे रेसट्रैक या ड्रिफ्टिंग पैड पर ही किया जाना चाहिए। लेकिन, कई लोग इसको पब्लिक सड़कों पर आजमाने की कोशिश करते हैं, जो न केवल खतरनाक बल्कि अवैध भी है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक Mercedes-Benz C-Class के ड्राइवर को पब्लिक रोड पर ड्रिफ्टिंग और डॉनट्स करने के लिए 54,500 का भारी चालान भरना पड़ा। आइए इसकी पीछे की पूरी कहानी जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई, टाटा के बाद अब अप्रैल से महिंद्रा कार खरीदना भी होगा महंगा

नोएडा की सड़कों पर Mercedes-Benz C-Class के डॉनट्स

यह वीडियो NDTV द्वारा यूट्यूब पर शेयर किया गया, जिसमें एक Mercedes-Benz C-Class को सड़क के बीचों-बीच डॉनट्स करते हुए देखा गया। यह कार पूरी तरह से मॉडिफाइड और रैप की हुई थी, जो उसे और भी आकर्षक बना रही थी। वीडियो में दिखाया गया कि ड्राइवर पहले एंटी-क्लॉकवाइज डॉनट्स कर रहा था और फिर अचानक क्लॉकवाइज दिशा में घूमने लगा।

गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी दुर्घटना नहीं हुई। सड़क किनारे कुछ गाड़ियां खड़ी थीं और एक Mercedes-Benz ML-Class SUV भी पास ही खड़ी थी। लेकिन, ड्राइवर के बेहतरीन कंट्रोल के कारण किसी भी वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह स्टंट नोएडा (Noida) की सड़कों पर किया गया, लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और 54,500 का जुर्माना लगा दिया।

ड्रिफ्टिंग आसान नहीं, जानलेवा भी हो सकती है

बहुत से लोगों को लगता है कि ड्रिफ्टिंग करना बेहद आसान है, लेकिन असल में यह कठिन और खतरनाक स्पोर्ट्स में से एक है। इसे सीखने के लिए सालों की प्रैक्टिस और सही ट्रेनिंग की जरूरत होती है। कई युवाओं को लगता है कि वे आसानी से ड्रिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन जब वे इसे सड़कों पर आजमाते हैं, तो अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं।

कुछ समय पहले Hyundai Verna का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कार तेज रेफ्तार में ड्रिफ्टिंग करने की कोशिश में डिवाइडर से टकरा गई। ड्राइवर ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि वह ड्रिफ्टिंग कर रहा था, लेकिन उसकी गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी, जिसके चलते वह कंट्रोल खो बैठा और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सिर्फ प्राइवेट ट्रैक पर करें ड्रिफ्टिंग

ड्रिफ्टिंग एक रोमांचक स्पोर्ट है, लेकिन इसे सिर्फ उन्हीं जगहों पर किया जाना चाहिए, जहां कोई खतरा न हो। सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के स्टंट से न सिर्फ खुद की, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। अगर कोई व्यक्ति वास्तव में ड्रिफ्टिंग सीखना चाहता है, तो उसे प्रोफेशनल मोटरस्पोर्ट संस्थानों में प्रशिक्षण लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई, टाटा के बाद अब अप्रैल से महिंद्रा कार खरीदना भी होगा महंगा

कानून तोड़कर रोमांच पाने की कोशिश भारी पड़ सकती है, जैसा कि इस Mercedes-Benz C-Class ड्राइवर के साथ हुआ। नोएडा (Noida) पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बड़ा संदेश दिया है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।