इस इलेक्ट्रिक कार ने रचा इतिहास, 180 दिन में ताबड़तोड़ बेच डाली 20,000 ईवी; सबसे तेज बिकने वाला मॉडल बना
एमजी की इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी (Windsor EV) ने इतिहास रच दिया है। इस ईवी ने 180 दिन में ताबड़तोड़ 20,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हासिल की है। अब ये मॉडल सबसे तेज बिकने वाला मॉडल बन गया है।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता दिन-प्रदिदिन बढ़ रही है। इस दौड़ में JSW MG मोटर इंडिया की विंडसर ईवी (Windsor EV) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि सिर्फ 6 महीनों में विंडसर ईवी (Windsor EV) की 20,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इस उपलब्धि के साथ यह कार भारत की सबसे तेज बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG Windsor EV
₹ 14 - 16 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV 400 EV
₹ 16.74 - 17.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बैटरी और रेंज
MG विंडसर ईवी (MG Windsor EV) में 38 kWh की बैटरी लगाई गई है, जो कंपनी के अनुसार 332 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि, असल सड़क पर इसका रेंज लगभग 260 से 280 किलोमीटर के बीच होता है, जो कि एक सामान्य भारतीय ड्राइविंग पैटर्न के हिसाब से काफी बढ़िया है। अगर आप सोच रहे हैं कि चार्जिंग में कितना समय लगेगा, तो इसका जवाब है कि DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। साथ ही कार के साथ पोर्टेबल चार्जर मिलता है और एक वॉल बॉक्स चार्जर का ऑप्शन भी कंपनी देती है।
बैटरी की वारंटी
MG विंडसर ईवी के बैटरी पैक पर कंपनी दे रही है। इस पर मिलने वाली वारंटी की बात करें तो कंपनी ने इसके लिए जबरदस्त ऑप्शन दिया है। जी हां, क्योंकि आप सेकंड ओनर हैं, तो भी आपको कंपनी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी देती है।
कीमत कितनी है?
हाल ही में कंपनी ने इस ईवी की कीमत में 50,000 रुपये बढ़ोतरी की है, लेकिन फिर भी ये EV अपने सेगमेंट में पैसा वसूल ईवी है।
इसके एक्साइट (Excite) वैरिएंट की कीमत 13,99,800 रुपये है। वहीं, एक्सक्लूसिव (Exclusive) वैरिएंट की कीमत 14,99,800 रुपये है। इसके अलावा एसेंस (Essence) वैरिएंट (टॉप मॉडल) की कीमत 15,99,800 रुपये है। वहीं, सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।
परफॉर्मेंस कैसी है?
MG विंडसर EV में फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका मतलब है कि आपको बिना किसी धुएं और शोर के स्मूद, और नॉइजलेस राइड मिलेगी।
कंपनी का क्या कहना है?
JSW MG मोटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर राकेश सेन का कहना है कि विंडसर ईवी (Windsor EV) ने अपने लॉन्च के बाद से ग्राहकों को बेहतरीन वैल्यू, मॉडर्न डिजाइन, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और अफॉर्डेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया है। यही वजह है कि विंडसर (Windsor) इतनी जल्दी 20,000 यूनिट्स बेचने में सफल रही है।
MG विंडसर EV ने न सिर्फ बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा को भी एक नया मोड़ दिया है। अगर आप भी एक स्टाइलिश, किफायती और भरोसेमंद EV की तलाश में हैं, तो MG विंडसर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।