ताला तोड़ चोरों ने नौनीहालों का खाद्यान्न, गैस सिलेंडर उड़ाया
Mirzapur News - लहगंपुर के प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुर में चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर और खाद्य सामग्री चुरा ली। प्रधानाध्यापिका सुलेखा सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार सुबह स्कूल पहुंचने पर...

लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुर के गेट का ताला तोड़ कर शुक्रवार की गैस सिलेंडर, खाद्यन्न चोरों ने उड़ा दिया l प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुलेखा सिंह ने पुलिस थाना प्रभारी लालगंज को शनिवार को तहरीर दे कर स्कूल में चोरी होने की जानकारी दी है l प्रधानाध्यापिका तहरीर बताया है कि बीती रात विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में रखा खाद्यान्न समेत गैस सिलेंडर आदि की चोरी कर लिया गया। प्राथमिक की दर्ज करने की मांग की है । प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शनिवार सुबह 7:30 बजे विद्यालय पर पहुंची तो विद्यालय की रसोईया आशा देवी ने बताया कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है l विद्यालय के सभी कमरों के निरीक्षण में एक -एक तीन कमरों का ताला टूटा मिला l और एमडीएम का 50 किलो ग्राम चावल, 50 किलो गेहूं, गैस सिलेंडर, दो मेजपोश, एक तौलिया आदि गायब थे l प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने थाना लालगंज में तहरीर देने के साथ ग्रामप्रधान को भी खबर की l मौके पर पहुंची लहंगपुर चौकी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।