Ola electric registers over 23,000 units in March 2025 ग्राहकों के लिए तरस रही इस कंपनी की सेल्स में आया जबरदस्त उछाल, मार्च में 3 गुना ज्यादा स्कूटर बेच दिए, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola electric registers over 23,000 units in March 2025

ग्राहकों के लिए तरस रही इस कंपनी की सेल्स में आया जबरदस्त उछाल, मार्च में 3 गुना ज्यादा स्कूटर बेच दिए

  • ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च 2025 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने BSE फाइलिंग में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उसने पिछले महीने 23,430 यूनिट बेची।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
ग्राहकों के लिए तरस रही इस कंपनी की सेल्स में आया जबरदस्त उछाल, मार्च में 3 गुना ज्यादा स्कूटर बेच दिए

ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च 2025 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने BSE फाइलिंग में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उसने पिछले महीने 23,430 यूनिट बेची। कंपनी ने बताया कि उसने पहले बताया गया था कि फरवरी में इन-हाउस व्हीकल रजिस्ट्रेशन में बदलाव से अस्थायी व्यवधान सामने आए थे। उसके डेली रजिस्ट्रेशन वॉल्यूम और बैकलॉग क्लीयरेंस में लगातार सुधार हो रहा है। कंपनी ने फरवरी के बैकलॉग को लगभग पूरा कर लिया है। उम्मीद है कि अप्रैल 2025 में फरवरी-मार्च के बचा हुआ रजिस्ट्रेशन भी पूरे हो जाएंगे। कंपनी अपने रजिस्ट्रेशन ऑपरेशंस को बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि उसने 3rd जेन S1 स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि वाहन पोर्टल के अनुसार, फरवरी 2025 में ओला ने कुल 8,647 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

S1 X (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 बैटरी पैक 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में खरीद पाएंगे। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 3 सेकेंड में पकड़ सकता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Ola Electric Gig

Ola Electric Gig

₹ 39,999 - 49,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Zelio Little Gracy

Zelio Little Gracy

₹ 49,500 - 58,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Avon E Mate 306

Avon E Mate 306

₹ 45,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Avon E Scoot

Avon E Scoot

₹ 45,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Evolet Pony

Evolet Pony

₹ 39,499 - 49,499

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
YUKIE Yuvee

YUKIE Yuvee

₹ 44,385

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इस देसी कंपनी की मोटरसाइकिल दुनियाभर में छाईं, 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच डालीं

S1 X+ (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ सिंगल 4 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है।

S1 प्रो (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 किलोवाट और 4 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 242 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:महंगा हुआ कार का सफर... आज से एक-एक टोल पर आपसे इतना पैसा वसूला जाएगा

S1 प्रो प्लस (जेन 3) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 किलोवाट और 5.3 किलोवाट बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 13 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी IDC रेंज 320 किलोमीटर है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.1 सेकेंड में पकड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।