फटाक से खरीद लें देश की सबसे सस्ती ये 7-सीटर कार, वरना इस दिन से हो जाएगी महंगी; जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत
अप्रैल 2025 से रेनो की सभी कारें महंगी हो जाएंगी। अगर आप देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार ट्राइबर लेने की सोच रहे हैं, तो फटाफट बुक कर लीजिए, वरना इसी कार के लिए बाद में आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

अगर आप रेनो (Renault) की कारगर (Kiger), क्विड (Kwid) या ट्राइबर (Triber) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जल्द फैसला लेना चाहिए, क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से इन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। रेनो इंडिया (Renault India) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे अपनी कारों की कीमतों में 2% तक की वृद्धि करने जा रहे हैं। हालांकि, हर मॉडल और वैरिएंट पर यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Renault Kwid
₹ 4.7 - 6.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Kiger
₹ 6.1 - 11.23 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Triber
₹ 6.1 - 8.98 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कीमतों में बढ़ोतरी का कारण क्या है?
रेनो (Renault) ने बताया कि लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट (कच्चे माल, उत्पादन और अन्य खर्चों में वृद्धि) के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। रेनो इंडिया (Renault India) के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट्रम ममिल्लापल्ले ने कहा कि हमने ग्राहकों को राहत देने के लिए काफी समय तक कीमतें स्थिर रखी थीं, लेकिन अब इनपुट लागत बढ़ने की वजह से हमें यह निर्णय लेना पड़ा है। हमने लागत का भार खुद वहन करने की कोशिश की, लेकिन बेहतर क्वॉलिटी और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स देने के लिए कीमतों में बदलाव अनिवार्य हो गया है।
रेनो की मौजूदा कारें और आने वाले नए मॉडल
फिलहाल, रेनो (Renault) के भारतीय बाजार में सिर्फ तीन कारें काइगर (Kiger), क्विड (Kwid) और ट्राइबर (Triber) मौजूद हैं। ये सभी अपनी-अपनी कैटेगरी में किफायती और लोकप्रिय विकल्प हैं। कंपनी आने वाले समय में नई जनरेशन रेनो डस्टर (Renault Duster) भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे भारतीय एसयूवी बाजार में रेनो (Renault) की पकड़ और मजबूत हो सकती है।
ग्राहकों के लिए क्या है सुझाव?
अगर आप रेनो (Renault) की कोई भी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्च 2025 के अंत से पहले बुकिंग कराना फायदेमंद रहेगा, ताकि आप बढ़ी हुई कीमतों से बच सकें। रेनो (Renault) पहले भी फरवरी 2023 में कीमतें बढ़ा चुकी है और अब एक साल बाद फिर से यह बदलाव हो रहा है।
रेनो इंडिया (Renault India) का यह फैसला उन ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है, जो किफायती और स्टाइलिश कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इनपुट लागत में वृद्धि का असर सिर्फ रेनो (Renault) तक सीमित नहीं है, बल्कि कई अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां भी कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। ऐसे में अगर आप रेनो (Renault) की काइगर, क्विड या 7-सीटर ट्राइबर (Triber) खरीदने की सोच रहे हैं, तो अप्रैल से पहले इसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।