नई CNG किट ने मचाई धूम, बढ़ेगा रेनो क्विड, ट्राइबर, कारगर का माइलेज; खर्च आएगा बस इतना
रेनो (Renault) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों जैसे क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) के लिए सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट लॉन्च की है। आइए इसकी खासियत और कीमत जानते हैं।

कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों जैसे क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) के लिए सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट लॉन्च की है। इसके साथ ही अब ये कारें ज्यादा किफायती और इको-फ्रेंडली ऑप्शन बन जाएंगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी इन कारों को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। आइए जरा विस्तार से रेनो (Renault) CNG किट की कीमत डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Renault Kwid
₹ 4.7 - 6.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Kiger
₹ 6.1 - 11.23 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Triber
₹ 6.1 - 8.98 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
रेनो CNG किट की कीमत और लॉन्च डिटेल
रेनो (Renault) की सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट को रिट्रोफिट तरीके से इंस्टॉल किया जाएगा। इसका मतलब ये है कि यह फैक्ट्री-फिटेड नहीं होगी, बल्कि ग्राहकों के लिए अलग से लगाई जाएगी।
रेनो क्विड CNG किट की कीमत – 75,000 रुपये
रेनो कारइगर और ट्राइबर CNG किट की कीमत – 79,500 रुपये
कंपनी के मुताबिक, इस CNG किट के इंस्टॉलेशन से गाड़ी के परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले जैसा ही शानदार रहेगा।
किन राज्यों में मिलेगी रेनो CNG किट?
रेनो (Renault) इस CNG किट को फेज-वाइज लॉन्च कर रही है। शुरुआत में यह 5 राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात में उपलब्ध होगी। इन राज्यों में रेनो (Renault) का 65% मार्केट शेयर है, इसलिए इन्हें पहले टारगेट किया गया है। आने वाले महीनों में इसे अन्य राज्यों में भी लॉन्च किया जाएगा।
CNG किट के साथ कौन-कौन से वैरिएंट उपलब्ध होंगे?
रेनो (Renault) CNG किट सिर्फ 1.0L 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। टर्बो (Turbo) इंजन या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वैरिएंट के लिए CNG उपलब्ध नहीं होगी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या मौजूदा रेनो (Renault) कार ओनर्स भी अपनी गाड़ियों में यह CNG किट इंस्टॉल करवा सकते हैं या नहीं।
CNG किट की वारंटी और फीचर्स
रेनो (Renault) अपने ग्राहकों को 3 साल की वारंटी दे रही है, जिससे CNG किट के इस्तेमाल में किसी भी दिक्कत की चिंता नहीं रहेगी। कंपनी ने इस CNG किट को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसका इंस्टॉलेशन पूरी तरह से सेफ और स्टैंडर्ड प्रोसेस के तहत हो। यह किट रेनो (Renault) के प्रेफर्ड वेंडर्स के जरिए लगाई जाएगी, जिससे कोई सेफ्टी इश्यू नहीं होगा।
क्या रेनो का यह फैसला सही है?
रेनो (Renault) के इस कदम से ग्राहकों को एक सस्ता और इको-फ्रेंडली ऑप्शन मिलेगा, खासकर उन लोगों के लिए जो बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान हैं। हालांकि, कंपनी ने माइलेज का खुलासा नहीं किया है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि रेनो (Renault) की CNG गाड़ियां हुंडई (Hyundai), टाटा (Tata) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी कंपनियों से मुकाबला कर पाती हैं या नहीं।
होंडा (Honda) ने भी हाल ही में अपनी गाड़ियों के लिए सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट लॉन्च की थी, जिससे साफ है कि ऑटो इंडस्ट्री अब CNG और EV ऑप्शन की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
रेनो इंडिया के MD ने क्या कहा?
रेनो इंडिया (Renault India) के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री CEO वैंकटराम एम. ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को इनोवेटिव और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट की पेशकश इसी दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि इससे रेनो (Renault) गाड़ियां और भी ज्यादा एक्सेसिबल और प्रैक्टिकल बनेंगी।
क्या रेनो की CNG किट खरीदना सही रहेगा?
अगर आप Kwid, Triber या Kiger के लिए CNG ऑप्शन चाहते थे, तो रेनो (Renault) का यह नया अपडेट आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
फायदे
- सस्ता और इको-फ्रेंडली फ्यूल ऑप्शन
- 3 साल की वारंटी
- सेफ और अप्रूव्ड इंस्टॉलेशन
नुकसान
- अभी सभी राज्यों में उपलब्ध नहीं
- टर्बो (Turbo) इंजन और ऑटोमैटिक वैरिएंट में CNG का ऑप्शन नहीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।