Royal Enfield hits record high with 2.8 lakh quarterly sales, crosses 1 million units in FY25, check details पहली बार हुआ ऐसा! इस भारतीय कंपनी ने 1 साल में 10 लाख बाइक बेच रचा इतिहास, विदेश में इसकी बंपर डिमांड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield hits record high with 2.8 lakh quarterly sales, crosses 1 million units in FY25, check details

पहली बार हुआ ऐसा! इस भारतीय कंपनी ने 1 साल में 10 लाख बाइक बेच रचा इतिहास, विदेश में इसकी बंपर डिमांड

भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 1 साल में 10 लाख बाइक बेचकर नया इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ, जब कंपनी ने ऐसा रिकॉर्ड सेट किया है। इस कंपनी के बाइक्स की डिमांड विदेश में भी बढ़ रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार हुआ ऐसा! इस भारतीय कंपनी ने 1 साल में 10 लाख बाइक बेच रचा इतिहास, विदेश में इसकी बंपर डिमांड

रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। फाइनेंशियल इयर 2024-25 (FY25) में कंपनी ने पहली बार सालाना बिक्री में 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही Q4 (जनवरी-मार्च 2025) में 2,80,801 यूनिट्स की बिक्री कर अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की सबसे फिडड्डी कार! इसे पिछले महीने सिर्फ 201 लोगों ने खरीदा

बिक्री के आंकड़े क्या कहते हैं?

Q4 FY25 बिक्री: 2,80,801 यूनिट्स (वृद्धि: 23.2%)

FY25 कुल बिक्री: 10,02,893 यूनिट्स (वृद्धि: 10%)

भारत में बिक्री: 9,02,757 यूनिट्स (वृद्धि: 8.1%)

निर्यात: 1,00,136 यूनिट्स (वृद्धि: 29.7%)

एक के बाद एक धमाकेदार लॉन्च

रॉयल एनफील्ड के एमडी बी. गोविंदराजन ने बताया कि साल की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन दूसरी छमाही में कंपनी ने 6 नई बाइक्स लॉन्च कर जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली। इसमें गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450), बियर 650 (Bear 650) और क्लासिक 650 (Classic 650) शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बहुत जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea) को लॉन्च करने वाली है।

क्या बोले कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल?

कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल ने कहा कि हमने यह मील का पत्थर पूरी शांति, निरंतरता और उद्देश्य के साथ हासिल किया है। मुझे लगता है कि यह तो बस शुरुआत है।

आय और मुनाफे में भी बड़ी छलांग

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने भी कमाल के वित्तीय नतीजे दिए। आइए इन पर नजर डालते हैं।

Q4FY25 मुनाफा: 1,362 करोड़ (27% की वृद्धि)

Q4FY25 राजस्व: 5,241 करोड़ (अब तक का सबसे ज़्यादा)

सालाना मुनाफा (FY25): 4,734 करोड़ (18% की वृद्धि)

सालाना राजस्व (FY25): 18,870 करोड़ (14% की वृद्धि)

भारत ही नहीं, दुनिया भर में धूम

रॉयल एनफील्ड की पकड़ अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के निर्यात में 29.7% की तेजी इस बात का सबूत है कि दुनिया भी अब इस भारतीय ब्रांड की फैन होती जा रही है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए खुशखबरी! सामने आई पहली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग डेट

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने FY25 में ना सिर्फ बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि EV सेगमेंट में उतरने का ऐलान कर यह दिखा दिया कि यह ब्रांड ट्रेडिशन और इनोवेशन का बेहतरीन मेल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।