Skoda Kodiaq available with a limited period discount of Rs 2.40 lakh check all details here फौरन लपक लो! इस SUV पर ₹2.40 लाख की छूट, 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी; मौका चूकने वाले बड़ा पछताएंगे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kodiaq available with a limited period discount of Rs 2.40 lakh check all details here

फौरन लपक लो! इस SUV पर ₹2.40 लाख की छूट, 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी; मौका चूकने वाले बड़ा पछताएंगे

स्कोडा कोडियाक पर अभी 2.40 लाख रुपये की छूट मिल रही है।इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। हालांकि, यह सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानWed, 24 April 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on
फौरन लपक लो! इस SUV पर ₹2.40 लाख की छूट, 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी; मौका चूकने वाले बड़ा पछताएंगे

स्कोडा ऑटो इंडिया कोडियाक पर खास छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल 24 अप्रैल 2024 के लिए लागू है। ग्राहक इस SUV को केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं और 40,000 रुपये की भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती की है, तो ग्राहक अभी अपने कुल 2.40 लाख रुपये बचा सकते हैं। अगर आप इस बुकिंग को कैंसिल करेंगे तो 30 अप्रैल 2024 तक आपके पूरे पैसे वापस भी हो जाएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई 400km की रेंज देने वाली ये भौकाली SUV, सिर्फ 32 मिनट में 80% होगी चार्ज

2.40 लाख की छूट और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी

वेबसाइट के मुताबिक, स्कोडा कोडियाक का L&K वैरिएंट 2.40 लाख रुपये की छूट के साथ 39.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा आज कार बुक करने वाले ग्राहकों को 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है।

हर घंटे 24 मिनट के लिए ऑफर

ये ऑफर आज 24 अप्रैल 2024 को हर घंटे में 24 मिनट के लिए लागू है। इस एसयूवी को 4 कलर ऑप्शन मून व्हाइट, लावा ब्लू मेटालिक, ग्रेफाइट ग्रे और मैजिक ब्लैक में बुक किया जा सकता है।

स्कोडा कोडियाक L&K के फीचर

स्कोडा कोडियाक L&K के फीचर हाइलाइट्स में एक पैनोरमिक सनरूफ, 12-डायमेंशनल इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेंटीलेटेड और हॉट फ्रंट सीट्स, 9 एयरबैग, चार-व्हील-ड्राइव सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हैंड्स-फ्री पार्क असिस्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें:सुजुकी ग्राहकों को देने वाली है बड़ा सरप्राइज, इसी साल आएगा एक्सेस इलेक्ट्रिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।