टू-व्हीलर्स के लिए के लिए इस इंडियन ब्रांड ने पेश किए 300 से ज्यादा प्रोडक्ट, कार के लिए ADAS भी दिखाया
- स्टीलबर्ड इंटरनेशनल ने 2024 में 60 साल पूरे कर अपनी डायमंज जुबली का जश्न मनाया, यह आज भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स कंपनी है जो फिल्टर्स एवं रबड़ पार्ट्स की व्यापक रेंज पेश करती है।

भारत मोबिलिटी ऑटो एक्स्पो फोर-व्हीलर, दोपहिया और ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स कैटेगरी में सबसे बड़ा शो है। शो का 2025 संस्करण, कारों, बाइक / स्कूटरों एवं कम्पोनेन्ट्स के एक्सक्लुसिव प्रदर्शन स्थलों के साथ अपने आप में बेहद विशाल है। लाखों आगंतुकों, हज़ारों अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों एवं प्रदर्शकों, खरीददारों, विक्रेताओं, ब्रांड्स, OEM, चैनल पार्टनर्स, डिजाइनरों, प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं और मीडिया-कर्मियों को लुभाने वाला यह एक्सपो भव्य प्लेटफॉर्म के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुका है।
स्टीलबर्ड इंटरनेशनल ने 2024 में 60 साल पूरे कर अपनी डायमंज जुबली का जश्न मनाया, यह आज भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स कंपनी है जो फिल्टर्स एवं रबड़ पार्ट्स की व्यापक रेंज पेश करती है। देशी-विदेशी बाज़ारों में गहन अनुभव के साथ स्टीलबर्ड ओईएम सेगमेंट के साथ साझेदारियों पर काम कर रही है और निर्यात बाज़ार में भी अपनी पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फिल्टर और रबड़ पार्ट्स के 300 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें 1500 प्रकार के रबड़ पार्ट्स और 300 प्रकार के फिल्टर शामिल हैं। कंपनी बेसिक डस्ट कैप से लेकर हाई प्रेसीजन रबड़ और मैटल बॉन्डेड प्रोडक्ट्स तक व्यापक रेंज उपलब्ध कराती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
Benling India Aura
₹ 1.22 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Benling India Falcon
₹ 69,540

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Vayve Mobility EVA
₹ 3.25 - 4.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

HCD India NPS Cargo
₹ 80,850 - 1.01 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Amo Mobility Inspirer
₹ 53,951 - 86,626

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इस अवसर पर श्री मानव कपूर, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘भारत मोबिलिटी ऑटो एक्स्पो 2025 से हमें ढेरों उम्मीदें हैं। हम पिछले 15 सालों से इस शो में नियमित रूप से हिस्सा ले रहे हैं। यह देखकर बेहद खुशी होती है यह एक्सपो लगातार बड़ा और बेहतर होते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो चुका है। हमें उम्मीद है कि इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए हमें बड़ी संख्या में भागीदारों और आगंतुकों से मिलने का मौका मिल रहा है, जिसमें ऑटोमोटिव दुनिया से जुड़े विदेशी प्रतिनिधी, उद्योग जगत के दिग्गज, चैनल पार्टनर्स एवं मैकेनिक कम्युनिटी शामिल है।
एआई, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिक वाहनों, डिज़ाइन में सुधार और कस्टमाइज़ेशन के इस दौर में आधुनिक ऑटोमेशन और इनोवेशन समय की मांग बन गए हैं, जहां उपभोक्ता सुविधा और मन की शांति की उम्मीद रखते हैं। स्टीलबर्ड द्वारा शो में पेश किए गए प्रोडक्ट्स और समाधान कंपनी के इन्हीं प्रयासों की पुष्टि करते हैं। कंपनी ने इवेंट में कार में लगाने वाली ADAS टेक्नोलॉजी से जुड़े पार्ट्स भी दिखाए।
स्टीलबर्ड एयर फिल्टर्स, ऑयल फिल्टर्स, फ्यूल फिल्टर्स, केबिन फिल्टर्स एवं रबड़ पार्ट्स में मार्केट लीडर है, कंपनी ने 1964 में उत्तर भारत में अपने पहले ऑटोमोटिव फिल्टर्स प्लांट की स्थापना की थी। आज यह ऑटोमोटिव सेक्टर में विश्वस्तरीय दृष्टिकोण के साथ प्रतिष्ठित ब्राण्ड है, जो भारतीय बाज़ार के बारे में गहन समझ के साथ दशकों से कैटेगरी में लीडर बना हुआ है तथा विश्वस्तरीय रूझानों के साथ ऑटोमोटिव के भविष्य को आकार देने में योगदान दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।