हुंडई क्रेटा EV की ये 5 खासियत बना देगी ग्राहकों को दीवाना, 450 km से ज्यादा मिलेगा रेंज
हुंडई अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा ईवी को आगामी 17, जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि यह कंपनी की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है।

हुंडई इंडिया अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा ईवी को आगामी 17, जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। ग्राहक भी हुंडई क्रेटा ईवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह कंपनी की पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है। क्रेटा ईवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए जानते हैं अपकमिंग क्रेटा ईवी की 5 बड़ी खासियत के बारे में विस्तार से।
क्रेटा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट
बता दें कि यह ईवी कंपनी की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है। हुंडई क्रेटा भारत में अब तक 11 लाख यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर चुकी है। इस वजह से लोगों को क्रेटा ईवी से ढ़ेर सारी उम्मीदें हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hyundai Creta N Line
₹ 16.82 - 20.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11 - 20.3 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.21 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Exter
₹ 6.13 - 10.43 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
450 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज
हुंडई क्रेटा ईवी में ग्राहकों को 42kWh और 51.4kWh का 2 बैटरी पैक मिलेगा। बता दें कि ईवी सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को छोटे बैटरी पैक के साथ 390 जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 473 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।
चंद सेकंड में पकड़ेगी रफ्तार
दूसरी ओर हुंडई क्रेटा ईवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा, क्रेटा इलेक्ट्रिक में मल्टीपल ड्राइव मोड भी दिए गए हैं।
पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी ईवी
फीचर्स के तौर पर ईवी में डुअल 10.25-इंच का स्क्रीन दिया जाएगा। बता दें कि ईवी का इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, क्रेटा ईवी में वॉयस-एक्टिवेटेड डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
लेवल-2 ADAS की मिलेगी सेफ्टी
दूसरी ओर सेफ्टी के लिए क्रेटा इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग, ABS और सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। इसके अलावा, ईवी में गेम-चेंजर लेवल-2 ADAS सूट के साथ 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग भी मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।