Municipal Board Meeting Addresses Stray Animal Crisis and Urban Beautification निगम बोर्ड बैठक में छाया बेसहारा पशुओं का मुद्दा, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsMunicipal Board Meeting Addresses Stray Animal Crisis and Urban Beautification

निगम बोर्ड बैठक में छाया बेसहारा पशुओं का मुद्दा

शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में बेसहारा पशुओं की समस्या पर चर्चा की गई। महापौर ने आवारा कुत्तों की नसबंदी और बेसहारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 25 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
निगम बोर्ड बैठक में छाया बेसहारा पशुओं का मुद्दा

शुक्रवार को नगर निगम सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेसहारा पशुओं की समस्या प्रमुखता से चर्चा में रही। बेसहारा पशुओं की लगातार बढ़ती संख्या और इनसे होने वाली परेशानियों पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान निगम प्रशासन ने समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया जिसमें आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना और पालतू पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने वाले पशुपालकों पर जुर्माना लगाया जाना शामिल रहा। महापौर शैलेंद्र रावत की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में वार्ड 16 की पार्षद रजनी बिष्ट ने कहा कि बेसहारा पशुओं के साथ ही आवारा कुत्तों ने भी लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया है। इनसे सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। वे राह चलने से डर रहे हैं। इस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि कुत्तों की नसबंदी कराए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बैठक के दौरान नगर में स्थित पार्कों के सौंदर्यीकरण पर जोर देते हुए निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट लगवाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट पर भी विस्तार से चर्चा की गई। महापौर शैलेंद्र रावत ने कहा कि पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी और किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त चन्द्रशेखर शर्मा, पार्षद विपिन डोबरियाल, अनिल रावत, सूरज कांति, किरण काला, प्रवेंद्र रावत, सौरभ नौडियाल, प्रेमा खंतवाल, नईम, सुभाष पांडे, हिमांशु वर्मा, जयदीप नौटियाल और जेपी बहुखंडी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।