Neighbor Assaults Elderly Woman in Kokhraj Police Investigation Underway पड़ोसियों ने वृद्धा को पीटा, बहुओं के कपड़े फाड़े , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNeighbor Assaults Elderly Woman in Kokhraj Police Investigation Underway

पड़ोसियों ने वृद्धा को पीटा, बहुओं के कपड़े फाड़े

Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 अप्रैल की रात पड़ोसियों ने अकारण वृद्धा की पिटाई की। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी दो बहुओं के कपड़े फाड़ डाले और उन्हें निर्वस्त्र करके पीटा। दोनों पक्षों की तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसियों ने वृद्धा को पीटा, बहुओं के कपड़े फाड़े

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 अप्रैल की रात पड़ोसियों ने घर में घुसकर अकारण वृद्धा की पिटाई की। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी दो बहुओं के कपड़े फाड़ डाले। उनको निर्वस्त्र करके पीटा। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज क्षेत्र की महिला ने बताया कि 21 अप्रैल की रात वह घर पर अपनी दो बहुओं के साथ थी। परिवार के पुरुष बाहर थे। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी तीन युवक दीवार फांदकर भीतर घुस आए। इन्होंने अकारण गाली-गलौज करते हुए पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया। उसकी दोनों बहुएं बीच-बचाव करने पहुंचीं तो आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ डाले। इसके बाद निर्वस्त्र हालत में पीटा। पीड़िता ने बाहर भागकर शोर मचाया और पास-पड़ोस के लोग जुटे तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के युवक का आरोप है कि पीड़िता ने अपने पति, बेटे और बहन के साथ मिलकर उसकी पिटाई की है। इस संबंध में कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।