थोड़ा सा रूक जाइए... मार्केट में आ रहीं ये 4 नई अफॉर्डेबल MPV, इनके सामने फीकी पड़ जाएंगी अर्टिगा-इनोवा!
- देश में एक तरफ जहां SUV सेगमेंट का कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ MPV सगमेंट भी तेजी से फल-फूल रहा है। लोगों को इस सेगमेंट की कारों में 7-सीटर के साथ ज्यादा स्पेस पसंद आ रहा है।

देश में एक तरफ जहां SUV सेगमेंट का कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ MPV सगमेंट भी तेजी से फल-फूल रहा है। लोगों को इस सेगमेंट की कारों में 7-सीटर के साथ ज्यादा स्पेस पसंद आ रहा है। इन दिनों इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा का एक-तरफा राज चल रहा है। तो वहीं, टोयोटा इनोवा, रेनो ट्राइबर, किआ कैरेंस जैसे मॉडल भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। यही वजह है कि कई कंपनियां इस सेगमेंट कई नए अफॉर्डेबल मॉडल लाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसमें किआ, रेनो और MG के मॉडल तो इसी साल एंट्री करने वाले हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।
1. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट
किआ भारतीय बाजार में कैरेंस के मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट को लॉन्च करने की तैयार कर रही है। उम्मीद है कि यह अगले महीने यानी अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकती है। कैरेंस फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौराीन कई बार देखा भी जा चुकी है। इसमें नए डिजाइन की जानकारी दी गई है जिसमें नए हेडलैंप, कनेक्टेड LED DRL और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर शामिल हैं। अपडेटेड रियर प्रोफाइल और नए एलॉय व्हील पैकेज का हिस्सा होंगे। फीचर्स के मामले में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और लेवल 2 ADAS भी मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CDRi डीजल इंजन का परिचित सेट जारी रहेगा।
2. किआ कैरेंस EV
किआ कैरेंस MPV के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। कैरेंस EV को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसे संभवतः 2025 की दूसरी छमाही में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि यह कैरेंस फेसलिफ्ट के समान डिजाइन लेगी। हालांकि, कुछ इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक टच देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, अभी इसके पावरट्रेन को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है। यह क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ कुछ कम्पोनेंट को शेयर कर सकती है। उम्मीद है कि कैरेंस EV एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी। वहीं, इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।
3. रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट
रेनो ने साफ किया है कि इस साल ट्राइबर MPV का प्रॉपर मिड-साइकिल अपडेट कार्ड पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 की दूसरी छमाही में इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। ट्राइबर वर्तमान में रेनो की लाइन-अप में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। भारत में सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में एकमात्र प्रोडक्ट है। ट्राइबर फेसलिफ्ट में एक नया एक्सटीरियर मिलेगा जो मौजूदा मॉडल की तुलना में बहुत शार्प होने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट MPV में इंटीरियर में कुछ बदलाव भी होंगे जैसे कि डैशबोर्ड लेआउट में बदलाव, नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा।
4. MG M9
MG ने जनवरी में 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में भारतीय बाजार में M9 का ऑफिशियली तौर पर पेश किया गया था। अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाली इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इंटरनेशनल स्तर पर, MPV को मीफा 9 के नाम से बेचा जाता है। यह EV के साथ-साथ ट्रेडिशनल तौर से ऑपरेटेड ICE मॉडल के रूप में भी उपलब्ध है। भारत में MG प्रीमियम MPV का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी जो 90kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसका 245 bhp और 350 Nm का पीक टॉर्क है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 430 किलोमीटर की WLTP रेंज होगी। MG M9 भारतीय बाजार में किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसी गाड़ियों से मुकाबला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।