अनुराग 11 टीम बराप रक्षा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता
फोटो कैप्सन 12 : गड़हनी के बराप में विजेता टीम को ट्रॉफी देते अतिथि। जिले के गड़हनी प्रखंड के बराप गांव में चल रहा दोदिवसीय रक्षा बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का समापन

गड़हनी, एक संवाददाता। जिले के गड़हनी प्रखंड के बराप गांव में चल रहा दोदिवसीय रक्षा बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का समापन शुक्रवार की देर शाम हो गया। फाइनल में अनुराग 11 बराप बनाम ब्लैक पैंथर धनुपरा (आरा) के बीच खेला गया। फाइनल मैच छह ओवर का खेला गया, जिसमें ब्लैक पैंथर के कैप्टन ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और आमंत्रण स्वीकार करते हुए अनुराग 11 टीम ने अच्छा खेलते हुए निर्धारित छह ओवरों में 78 रन बनाये और 79 रनों का लक्ष्य ब्लैक पैंथर टीम को दिया। ब्लैक पैंथर की टीम छह ओवरों में मात्र 34 रन ही बना ढेर हो गई। अनुराग 11 बराप की टीम ने 45 रनों से जीत दर्ज की। वहीं पूरे टूर्नामेंट में अच्छे खेल की बदौलत राहुल कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट व मैन ऑफ द मैच चुन लिया गया। अंपायर की भूमिका हरीश व मंजीत ने निभाई। अच्छी अंपायरिंग को ले कमिटी ने दोनों अंपायरों को मेडल व दीवार घड़ी से सम्मानित किया। वहीं टूर्नामेंट की ट्रॉफी विजेता टीम अनुराग 11 को कप कमिटी ने सौंपी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं विजेता टीम को एक हजार व उप विजेता टीम को पांच सौ रुपये नगद पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह व युवा नेता चीकू सिंह ने किया। टूर्नामेंट का आयोजन इशांत सिंह राजपूत की टीम ने किया था। इसमें 32 टीमों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।