Awareness Campaign Against Addiction Launched by Jeevika नशामुक्ति को ले जीविका ने चलाया जागरूकता अभियान, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAwareness Campaign Against Addiction Launched by Jeevika

नशामुक्ति को ले जीविका ने चलाया जागरूकता अभियान

जीविका द्वारा नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। उद्घाटन पुलिस थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने किया। अभियान में नशामुक्ति के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। शराब का कारोबार छोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 12 March 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
नशामुक्ति को ले जीविका ने चलाया जागरूकता अभियान

पीरो, संवाद सूत्र। जीविका की ओर से नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और नशाखोरी रोकने को चलाये जा रहे अभियान का समर्थन करने वाले को सम्मानित किया गया। उद्घाटन उत्पाद पुलिस के थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने किया। जीविका के परियोजना प्रबंधक के अलावा सुमन कुमार और सोनू कुमार ने दीप जलाकर किया। शराब का कारोबार छोड़कर दुकान और आजीविका चलाने वाली दीदियों का अनुभव भी साझा किया गया। उत्पाद थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने नशा मुक्ति के बाद फायदे और नशीला पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शाहपुर से 90 पीस फ्रूटीनुमा शराब बरामद शाहपुर। शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत सहित पुलिस बल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में कुल 90 पीस फ्रूटीनूमा शराब बरामद की। पुलिस की भनक पाते ही तस्कर फरार हो गया। नशे में चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल शाहपुर। करनामेपुर और शाहपुर पुलिस ने शराब के नशे में चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें यूपी के आजमगढ़ जिले के अमरू के अरविंद राजभर और टुकरिपुर के निरंजन राजभर और शाहपुर थाने के सहजौली से पंकज कुमार पासवान और छोटक पासवान शामिल हैं। -------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।