Celebration of Excellence Students Honored at Ambedkar Jayanti Ceremony मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCelebration of Excellence Students Honored at Ambedkar Jayanti Ceremony

मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

सहार के अंधारी उच्च विद्यालय में मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 14 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के संस्कृत उच्च विद्यालय अंधारी विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रगतिशील युवा क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। अंधारी पकड़ी चौक पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर यह आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि नकुल राय और पूर्व मुखिया चमकीला पासवान मौजूद थीं। अन्य अतिथियों में जीविका दीदी मधु कुमारी, तारामुनी देवी, सीता देवी और अंजू देवी उपस्थित थीं। मैट्रिक- इंटर परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण क्षेत्र के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल, मोमेंटो संविधान की प्रस्तावना, डॉ. भीमराव आंबेडकर बालपोथी, कलम और कॉपी अतिथियों के हाथों देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनूप कुमार, रंजीत कुमार, गुड्डू यादव, शत्रुघ्न यादव, राजेंद्र चौधरी, रोहित कुमार, उमेश कुमार, सोनू चौधरी, शक्ति यादव, मुकेश यादव, धनजी कुमार, सुमित कुमार, गोलू कुमार, अंकित कुमार शिवम कुमार, राकेश कुमार, मुन्ना कुमार, साहिल कुमार, गंगा कुमार, प्रद्युम्न सोनी, रौशन पाठक, रजनीकांत, रंजन कुमार, धर्मेंद्र साहू, संतन कुमार समेत अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। स्वागत भाषण संस्था के सचिव शिव कुमार सिंह और मंच संचालन राज किरण प्रसाद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।