क्रिकेट : गड़हनी को हरा डिहरी की खिताबी जीत
फोटो 19 : बीरमपुर में सातवें क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजय सिंह व अन्य।

कोईलवर, एक संवाददाता। बीरमपुर में आयोजित सातवें क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डिहरी ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबला गड़हनी व डिहरी के बीच हुआ, जिसमें डिहरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में उद्योगपति व भाजपा नेता अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में विजेता बनी डिहरी की टीम को भाजपा नेता ने 15 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफ़जाई करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतर आवश्यकता है। इस टूर्नामेंट में भोजपुर, रोहतास, सारण, कैमूर और बक्सर समेत कुल पांच जिलों की 16 टीमों ने भाग लिया।
बतौर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।