Nutritional Awareness Program Conducted in Bihar Community Engagement and Health Services पोषण पखवारा ग्राम चौपाल , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNutritional Awareness Program Conducted in Bihar Community Engagement and Health Services

पोषण पखवारा ग्राम चौपाल

बिहिया। आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवारा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान अन्नप्राशन

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 13 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवारा ग्राम चौपाल

बिहिया। निज संवाददाता नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण पखवारा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान अन्नप्राशन एवं गोद भराई, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, मातृत्व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और सेवा, वृद्ध महिलाओं के हीमोग्लोबिन परीक्षण, फाइलेरिया और कालाजार जैसी गंभीर बीमारियों पर जानकारी, ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी देते हुए इसके लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई सिर्फ पोषण सप्लिमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनजागरूकता, महिला सशक्तीकरण और सरकारी सेवाओं की सुलभता से जुड़ी है। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास परियोजना कार्यालय, स्वयं सहायता समूह, पीआरआई प्रतिनिधि एवं पिरामल फाउण्डेशन के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक रितेश कुमार, बीसीएम राजू सिन्हा, पीरामल फाउण्डेशन की प्रोग्राम लीडर स्मृति कुमारी, हरनी सिन्हा के अलावा एएमएम, आशा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।