दिव्यांगों के लिए विशेष जॉब कैंप 28 को
आरा में 28 जनवरी को दिव्यांगों के लिए विशेष जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड आदि लाना होगा। आवेदकों का...

आरा। दिव्यांगों के लिए विशेष जॉब कैंप का आयोजन 28 जनवरी को जिला नियोजनालय परिसर में किया जाएगा। निजी क्षेत्र की कंपनी की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र का छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज का दो रंगीन फोटो लाना होगा। आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी का नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वो कैंप में आकर निबंधन करा सकते हैं। इसमें जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र, जिला उद्योग केन्द्र एवं श्रम विभाग द्वारा व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय की ओर से कृत्रिम अंग, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।