Tragic Accident 24 Sheep and 4 Lambs Killed by Reckless Pickup Truck in Sahar पिकअप से कुचल 24 भेड़ों की मौत और 29 जख्मी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Accident 24 Sheep and 4 Lambs Killed by Reckless Pickup Truck in Sahar

पिकअप से कुचल 24 भेड़ों की मौत और 29 जख्मी

मृतकों में चार मेमने भी शामिल, दो भेड़ पालक भी बुरी तरह हुए ज़ख्मी, सहार-अरवल सोन नदी पुल पर शनिवार की अहले सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 5 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप से कुचल 24 भेड़ों की मौत और 29 जख्मी

मृतकों में चार मेमने भी शामिल, दो भेड़ पालक भी बुरी तरह हुए ज़ख्मी सहार, संवाद सूत्र। सहार-अरवल सोन नदी पुल पर शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार पिकअप चालक ने दर्जनों भेड़ों को रौंद दिया। इसमें करीब 24 भेड़ों की मौत हो गई, जिनमें चार मेमने भी शामिल हैं। हादसा सुबह चार बजे तब हुआ, जब भेड़ पालक चौरी थाने के बागर के तेतरिया गांव निवासी स्व. मनराखन भगत के पुत्र ईश्वर भगत, ईश्वर भगत के पुत्र पप्पू भगत और रामकुमार पाल के पुत्र योगिंद्र पाल हरपुर गांव के भेड़ पालक सैकड़ों भेड़ों के साथ भदासी से अपने गांव लौट रहे थे। अरवल थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी पुल पर अनियंत्रित तेज रफ्तार खीरा लदी पिकअप ने रौंद डाला। इस दौरान दो भेड़ पालक ईश्वर भगत और योगिंद्र भगत भी बुरी तरह ज़ख्मी हो गये। इस दर्दनाक हादसे के बाद बहुत देर तक अफरातफरी मची रही। हादसे की सूचना मिलते ही अरवल थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अली साबरी और सहार अपर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। भेड़ पालकों को स्थानीय लोगों की मदद से अरवल सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कुल 24 भेड़ों सहित चार मेमनों की मौत हो गई है। वहीं 29 भेड़ ज़ख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप का चालक फरार है। उसकी पहचान कर मामला दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।