हादसा 3 : घर के बाहर खड़ी महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत पर हंगामा और रोड जाम
-स्टेट हाईवे पर इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रविवार की सुबह हादसा, बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने घर...

-स्टेट हाईवे पर इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रविवार की सुबह हादसा -मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम -बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पांच घंटे रहा जाम, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर शांत हुए लोग आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने घर के बाहर खड़ी एक महिला को कुचल दिया। इसमें घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मृत महिला विशुनपुरा गांव निवासी ज्वाला साव की 53 वर्षीया पत्नी रीता देवी थी। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी।
इस बीच चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इससे लोगों का आक्रोश भड़क उठा और ग्रामीण सड़क पर उतर गये। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर विशुनपुरा गांव के समीप स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सड़क जाम कर लोगों को समझाने का प्रयास में जुट गयी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। बाद में थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, जाम के कारण स्टेट हाइवे पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बताया जा रहा है कि रीता देवी का घर स्टेट हाइवे किनारे है। शनिवार की सुबह वह अपने घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान पीरो की तरफ से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को एक पुत्री है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।