युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-कारीसाथ और बिहिया स्टेशनों के बीच कटेया रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की शाम हादसा, -ट्रेन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया था युवती का सर

-कारीसाथ और बिहिया स्टेशनों के बीच कटेया रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की शाम हादसा -ट्रेन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया था युवती का सर -कारीसाथ और बिहिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की भी मौत आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर भोजपुर में कारीसाथ और बिहिया स्टेशनों के बीच कटेया क्रॉसिंग के समीप शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृत युवती धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव निवासी बुंदेल मुसहर की 19 वर्षीया पुत्री रंजू कुमारी थी। ट्रेन की चपेट में आने से उसका सर धड़ से अलग हो गया था। पिता बुंदेल मुसहर ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे वह अपनी बुआ के घर डुमरांव जाने के लिए निकली थी। इसी बीच हादसा घटना गया। देर रात वह घर वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद वे लोग बिहिया स्टेशन पहुंचे। वहां रेल पुलिस से उसकी मौत की सूचना मिली। इसके बाद रेल पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि युवती दो बहनों में छोटी थी। उसके परिवार में मां सेमरिया देवी और बहन चिंता देवी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया है। इधर, कारीसाथ और बिहिया स्टेशन के बीच रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। उनकी पहचान नहीं हो सका है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अधेड़ की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।