Water Leakage Wasting Thousands of Liters Daily at VKSU Campus पाइप में लीकेज से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsWater Leakage Wasting Thousands of Liters Daily at VKSU Campus

पाइप में लीकेज से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादी

फोटो 11 : वीर कुंवर सिंह विवि के पुराने परिसर में बोरिंग का पाइप फटने से पसरा पानी।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 5 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
पाइप में लीकेज से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादी

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में लगे बोरिंग के पाइप में लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। शहर में जहां एक ओर गर्मी आने से कई बोरिंग और चापाकाल का जलस्तर गिर चुका है, वही विवि में पीने योग्य पानी बर्बाद हो रहा है। वीकेएसयू प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। ------------- उदवंतनगर में क्रिकेट प्रतियोगिता फोटो 10 : उदवंतनगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि। उदवंतनगर। स्थानीय पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्धघाटन भाजपा नेता राम दिनेश यादव ने किया।

संबोधन में राम दिनेश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और सामाजिक एकता भी मजबूत होती है। मौके पर उदवंतनगर के मुखिया राजेश कुमार सिंह ऊर्फ पेड़ा सिंह, भिखारी सिंह, भरत चौधरी, उधारी बाबा, अरविंद यादव, पिंकू सिंह, कल्लू यादव, तपेश्वर यादव, गोलू सिंह, अमरजीत यादव, दीपक यादव, बादशाह कुमार सहित कई थे। -------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।