सुपौल: जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ ने मनाया अभिनिष्क्रमण दिवस
निर्मली, एक संवाददाता। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आदि पुरुष आचार्य भिक्षु का 266वां

निर्मली, एक संवाददाता। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आदि पुरुष आचार्य भिक्षु का 266वां अभिनिष्क्रमण दिवस नगर के तेरापंथ भवन में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवाचार महामंत्र के साथ किया गया। इसके पहचात ओम भिक्षु, जय भिक्षु का जप 15 मिनट सामुहिक रूप से किया गया। वीध्यंहरनका जाप 10 मिनट तक किया। अर्हत वंदना सामुहिक रूप से किया। वही महिला मंडली के मंत्री वर्षा चोपड़ा व कार्यकारणी सदस्य सोनोका नाहर ने गिनिक का संगान किया। इस अवसर पर भिक्षु ने जैन जगत में आचार, विचार, समाचारी की एकरूपता के लिए क्रान्तिकारी कदम उठाया। उनके जीवन का लक्ष्य था आत्मशुद्धि। शुद्ध आचार की संकल्पना से अनुबन्धित विचारधारा को लेकर आगे बढ़े। इस क्रम में उन्हें अनेक प्रकार के संघर्षों का सामना करना पड़ा लेकिन उनका आत्मबल और विचारबल इतना सशक्त था कि हर पक्ष में जीत हासिल हुई। उन्होंने रामनवमी के दिन साधुता की अनेक कसौटियों को शुद्ध साधुत्व की अनुपालना के लिए मुखरित किया। उसी का सुपरिणाम है तेरापंथ धर्मसंघ की स्वस्थ परम्परा जो कि एक आचार्य के नेतृत्व में गतिमान है। अभिनिष्क्रमण दिवस पर ने जप के साथ गीत का संगान कर दिवस को ऊंचाई दी। कार्यक्रम में सभाध्यक्ष संजय नाहर, उपाध्यक्ष आलोक नाहर, मंत्री गौतम नाहर, कार्यकारणी सदस्य सुनील बोथरा, मोगी लाल सिंधी, शुशील चोपड़ा, ममता नाहर रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।