Araria Abandoned Baby s Chhath Ceremony Held at Adoption Center लावारिस बच्ची का दत्तकग्रहण में हुआ छठी संस्कार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria Abandoned Baby s Chhath Ceremony Held at Adoption Center

लावारिस बच्ची का दत्तकग्रहण में हुआ छठी संस्कार

अररिया में सदर अस्पताल में पाई गई एक लावारिस बच्ची का छठी संस्कार सोमवार को स्थानीय दत्तकग्रहण संस्थान में मनाया गया। बच्ची को चार अप्रैल को जिला प्रशासन के अधीन दत्तकग्रहण के लिए सौंपा गया था। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 9 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
लावारिस बच्ची का दत्तकग्रहण में हुआ छठी संस्कार

अररिया, संवाददाता बीते दिनों सदर अस्पताल में पाई गई एक पावरिस बच्ची का सोमवार को स्थानीय दत्तकग्रहण संस्थान में समारोह आयोजित का छठी संस्कार मनाया गया। इस संबंध में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया कि एक अप्रैल को सदर अस्पताल में एक नवजात लावारिस बच्ची पाई गई थी। समुचित उपचार और देखभाल के बाद बच्ची को जिला प्रशासन के अधीन चलने वाले दत्तकग्रहण को चार अप्रैल को सौंप दिया गया था। अब बच्ची के छह दिन पूरे होने के बाद छट्ठी संस्कार का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस अवसर पर सिविल सर्जन अररिया डा के के कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई शम्भू कुमार रजक, बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल और विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मी उपस्थित थे। बताया गया कि विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान से बच्चे को गोद लिया जा सकता है। इस के इच्छुक दत्तक माता पिता को पंजीयन कराना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।