बांका: बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विवाह उन्मूलन
बांका जिले में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा बाल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल विवाह उन्मूलन, एफ.आर.एस और आभा आईडी के निर्माण पर ध्यान दिया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं...

बांका । जिले में बाल विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय, बांका द्वारा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर फोकस रहेगा – बाल विवाह उन्मूलन, एफ.आर.एस (फैमिली रिसोर्स सर्वे) तथा आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आईडी) का शत-प्रतिशत निर्माण और उपयोग। सीडीपीओ ने जानकारी दी कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेविकाओं को गांव-गांव जाकर किशोरियों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि समयपूर्व विवाह पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही, एफआरएस के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों की स्थिति का अद्यतन आंकड़ा एकत्रित किया जाएगा, जो सरकार को नीति निर्माण में मदद करेगा। वहीं, आभा आईडी के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं तक उनकी पहुंच और अधिक सहज हो सकेगी। बैठक में सेविकाओं को इन विषयों पर आवश्यक प्रशिक्षण और निर्देश दिए जाएंगे, साथ ही अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। सीडीपीओ ने स्पष्ट किया कि संबंधित योजनाओं की धीमी प्रगति पर जिम्मेदार कर्मियों से जवाबदेही तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।