Bihar Board Issues Intermediate Certificates Registration Required for Students कुशल युवा कार्यक्रम का निबंधन रसीद जमा करने के बाद ही मिलेगा प्रमाण पत्र, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Board Issues Intermediate Certificates Registration Required for Students

कुशल युवा कार्यक्रम का निबंधन रसीद जमा करने के बाद ही मिलेगा प्रमाण पत्र

कुर्साकांटा में बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र भेजा है। हालांकि, केवल कुशल युवा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को ही ये प्रमाण पत्र मिलेंगे। डीईओ ने निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 24 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
कुशल युवा कार्यक्रम का निबंधन रसीद जमा करने के बाद ही मिलेगा प्रमाण पत्र

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार बोर्ड के द्वारा स्कूल कॉलेज में इंटरमीडिएट का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज भेज दिया गया है। लेकिन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अर्थात डीआरसीसी में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत निबंधन कराने के बाद प्राप्त रसीद जमा करने वाले छात्र छात्राओं को ही इंटर का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र व सीएलसी मिलेगा। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि डीईओ के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि वार्षिक परीक्षा 2025 के वैसे सफल इंटर के छात्र-छात्रा कुशल युवा कार्यक्रम में बिना निबंधन के अपने अपने प्रमाण पत्र नहीं ले सकेंगे।

प्रमाण पत्र निर्गत करने के पूर्व छात्र छात्राओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अररिया से कुशल युवा कार्यक्रम के निबंधन का प्राप्ति रसीद जमा करना होगा। अब बिना रजिस्ट्रेशन के गैर निबंधित छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने से रोक लगा दिया गया है। बताते चलें कि सरकार की तरफ से बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी ले सकेंगे। इसको लेकर डीईओ ने सभी प्रचार्य को पत्र के माध्यम से निर्देश भेजा है। निर्देश में कहा गया है कि कुशल युवा कार्यक्रम में जुड़ने के लिए छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो, ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं मैट्रिक व इंटर का अंक पत्र देना है। इसके बाद छात्र छात्राओं का निबंधन किया जाएगा। निबंधन के बाद प्राप्ति रशीद स्कूलों में आकर जमा करेंगे। इसके बाद ही सभी तरह के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।