11 सूत्री एजेंडे को किया स्वीकार
अररिया में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमिटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कामरेड विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रमिकों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया और...

अररिया, निज संवाददाता। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमिटी अररिया की जेनरल बॉडी की बैठक में कई निर्णय लिए गये। कामरेड विजय कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय अररिया अम्बेडकर कॉलोनी में हुई बैठक में पूर्व में किये गये कार्यक्रमों का प्रतिवेदन पेश किया गया। बैठक में सर्व प्रथम पहलगाम में मारे गये लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। पार्टी जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने 11 सूत्री एजेंडा लाया इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक में जिला सचिव ने बताया कि नवीकरण और सदस्यता इस वर्ष का अंतिम चरण में है। पार्टी का कार्यक्रम संचालन, कार्य और प्रगति पर लाने के लिए जिला के सभी अंचल कमिटी व नगर कमिटी की बैठक 27 अप्रैल से 08 मई 2025 तक पूरा करने का निर्णय लिया गया। एक मई को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 20 मई 2025 को अखिल भारतीय श्रमिक संगठन द्वारा अखिल भारतीय आम हड़ताल का समर्थन में जिला के सभी क्षेत्रों से मजदूर किसान को व्यापक गोलबंदी कर आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चंद्रशेखर पासवान, हरिलाल सिंह , नाहिदा खातुन, शराफ़त,मो जमाल साहब,सावो खातुन, रोहित कुमार वश्विास, विन्देश्वरी यादव,योगानंद ततमा,नवल किशोर मंडल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।