सहरसा: प्रमाण पत्र पर बनाने को आरटीपीएस काउंटर पर जुट रही भीड़
सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के सलखुआ आरटीपीएस काउन्टर पर बीते कुछ दिनों से जाति,

सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के सलखुआ आरटीपीएस काउन्टर पर बीते कुछ दिनों से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बड़ी भीड़ जुट रही है। वहीं मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर पर जाती आवास फॉर्म जमा करने के लिए छात्र छात्राओं की बड़ी भीड़ देखी गयी। आवेदन पत्र भरकर जमा करने आए छात्रों का कहना है कि 9 वीं में नामांकन के लिए निवास जाती अनिवार्य है, वहीं कुछ लोगों ने बताया कि होम गार्ड बहाली व बिहार पुलिस भर्ती के लिए जाती निवास की जरूरत है। वहीं आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यालय सहायक ने बताया कि सर्वर स्लो रहने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है, बीते कुछ दिनों से काफी संख्या में जाती आवास के लिए भीड़ जुट रही है। जिसमें नामांकन के लिए स्कूली बच्चों की ज़्यादा भीड़ जुटती है। आवेदन पत्र जमा कर रहे शिवम कुमार, मधु कुमारी, रवि कुमार, नीतीश कुमार आदि छात्र ने बताया कि नामंकन के लिए जाति, आवासीय प्रमाण पत्र का हाई स्कूल में मांग किया जाता है, इसलिए हमलोग प्रमाण पत्र बनावाने आए हैं। भीषण गर्मी में आरटीपीएस काउंटर पर छात्र - छात्राओं को दिन भर लाइन में खड़ा होकर फॉर्म जमा करने के लिए परेशान होते देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।