रानीगंज प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष बने राजू मंडल, धीरेश राय बने उपाध्यक्ष
13 सदस्यीय टीम का हुआ गठन रानीगंज। एक संवाददाता। बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग

13 सदस्यीय टीम का हुआ गठन रानीगंज। एक संवाददाता।
बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर रानीगंज प्रखण्ड स्तरीय कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 13 सदस्यों को नामित किया है। इसमें 20 सूत्री के अध्यक्ष पद के लिए हांसा निवासी राजकुमार मंडल उर्फ़ राजू मंडल, उपाध्यक्ष पद पर गुणवंती निवासी धीरेश राय को नामित किया गया है। जबकि सदस्य पद के लिए इंद्रपुर निवासी प्रिंस कुमार, काला बलुआ निवासी राकेश कुमार राय, छतियोना निवासी मो.नोरेज आलम, पहुंसरा निवासी सुमित्रा देवी, पचिरा निवासी ललन मंडल, काला बलुआ निवासी धर्मेंद्र कुमार, महसेली निवासी मायानंद सिंह, रानीगंज नगर पंचायत निवासी आलोक कुमार भारती, बसैटी निवासी विक्रम मंडल ,नरेश पासवान, ठेकपुरा निवासी संजय झा और बिस्टोरिया निवासी खगेन्द्र कुमार को बीसूत्री के सदस्य पद पर मनोनयन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।