अररिया: रामनवमी पर जारी अष्टयाम सह संकीर्तन का हुआ भव्य समापन
फारबिसगंज में रामनवमी के अवसर पर सार्वजनिक श्री हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अष्टयाम सह संकीर्तन का भव्य समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, माता सीता और वीर हनुमान की पूजा की। आयोजनकर्ता क्रांति...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। रामनवमी के अवसर पर स्थानीय अस्पताल रोड़ स्थित राजद कार्यालय के समीप समाजसेवी व राजद नेता क्रांति कुंवर के आवासीय परिसर स्थिति सार्वजनिक श्री हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अष्टयाम सह संकीर्तन का भव्य समापन सोमवार की देर संध्या हो गया है। इससे पूर्व बड़ी संख्या में शगरवासी मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम, माता सीता एवं वीर हनुमान की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की। वहीं महिलाओं द्वारा सजीव झांकी रामभक्तों के बीच आकर्षक का केंद्र रही। वहीं बीते 24 घंटे से जारी हरे राम हरे कृष्ण की धुन से अस्पताल रोड़ का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ था। इस संबंध में आयोजनकर्ता व राजद के वरिष्ठ नेता क्रांति कुंवर ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को रामायण पाठ, 6 अप्रैल से अष्टयाम एवं सोमवार को भव्य समापन किया गया। इस मौके पर डॉ. शिला कुंवर,अरुण यादव,प्रो. उद्यानंद यादव, दिलीप यादव, विद्यानंद शर्मा, प्रदीप यादव, सकल देव मेहता,शिवनारायण मेहता,जितेंद्र पांडये,सूर्यकांत झा, राजा अली सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।