Increase in Pickpocketing Incidents at Jogbani Market Amidst Crowds भीड़-भाड़ व जाम का फायदा उठा रहे है पाकेटमार गिरोह, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsIncrease in Pickpocketing Incidents at Jogbani Market Amidst Crowds

भीड़-भाड़ व जाम का फायदा उठा रहे है पाकेटमार गिरोह

जोगबनी, हि प्र अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी बाज़ार में आजकल पाकेटमारी की घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
भीड़-भाड़ व जाम का फायदा उठा रहे है पाकेटमार गिरोह

जोगबनी, हि प्र अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी बाज़ार में आजकल पाकेटमारी की घटना में अचानक वृद्धि हो गयी है। भीड़ भाड़ वाले में पाकेटमार लोगों को अपनी हाथ की सफ़ाई दिखाते हैं। बाजार में जाम व भीड़-भाड़ का फायदा पाकेटमार गिरोह उठा रहे हैं। बाजार के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी घटना घट रही है। पाकेटमार पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन, लोग मारपीट कर उसे छोड़ देते हैं। पुलिसिया कार्रवाईके लिए भाग दौड़ ,लिखा पढ़ी, गवाही, सबुत के चक्कर में लोग थाना तक नहीं पहुंचते हैं। इससे, गिरोह के लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। इस गिरोह में कई महिला व बच्चे भी शामिल हैं जो एक समूह बनाकर इस काम को अंजाम देते हैं। पकड़े जाने पर गिरोह के सक्रिय सदस्य तुरन्त बचाव में जुट जाते हैं। सनद रहे कि नेपाली नागरिको से भरा रहने वाला जोगबनी बाज़ार अपने ग्राहकों की पाकेटमारी से अन्दर ही अंदर आक्रोशित हो रहा है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इन अवांछित व शरारती तत्वों पर नकेल कसने की मांग की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि पाकेटमारी न हो इस लेकर थाना के सभी अधिकारी जो पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगे रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।