Local Outrage Over Low Height of Railway Bridge in Mirzapur Panchayat रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में गड़बड़ी, काम रोक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsLocal Outrage Over Low Height of Railway Bridge in Mirzapur Panchayat

रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में गड़बड़ी, काम रोक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत में बन रहे रेलवे ब्रिज की ऊंचाई कम होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ब्रिज निर्माण कार्य रोका और ऊंचाई 18 फिट करने की मांग की। उनका कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में गड़बड़ी, काम रोक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत में बन रहा है रेलवे ब्रिज, ऊंचाई कम होने से ग्रामीणों में आक्रोश लोगों की शिकायत: ऊंचाई कम होने से बड़े वाहनों को आने जाने में होगी परेशानी

रानीगंज, एक संवाददाता

रानीगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के समीप बन रहे रेलवे ब्रिज की ऊंचाई कम होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को मिर्जापुर पंचायत के स्थानीय लोगों ने ब्रिज निर्माण कार्य को रोककर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में में शामिल मिर्जापुर पंचायत के पंसस आशीष कुमार भगत उर्फ उर्फ घोलटू भगत, राजकुमार भगत, मोहम्मद ग़ालिब, सकेन ऋषिदेव, विशुनदेव मंडल आदि ने बताया कि मिर्जापुर पंचायत में जिस जगह पर रेलवे का ब्रिज बन रहा है उस सड़क होकर हजारों लोग जिला मुख्यालय आते जाते हैं। दस पंचायत के लोगों का जिला मुख्यालय जाने का एक मात्र यह सड़क है। हम लोगों का अनाज व अन्य सामान ट्रक से आता है। इस ब्रिज की ऊंचाई मात्र 12 फिट है इतनी कम ऊंचाई में ट्रक इस होकर कैसे पार करेगा। इस ब्रीज की ऊंचाई कम से कम 18 फिट होनी चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह पर ब्रिज बना है वहां पर सही से डायवर्सन नहीं बनाया गया है। हल्की बारिश होने पर रास्ता बंद होने लगता है। डायवर्सन नहीं होने से कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हमने पूर्व में भी काम को रोका था लेकिन अब दोबारा काम शुरू किया गया है। जबतक इस ब्रिज की ऊंचाई 18 फिट नहीं करेगा हमलोग काम नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने ब्रिज निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर एक और पुल बनाने की मांग की। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को रेलवे विभाग के सेक्सन सीनियर इंजीनियर मनोज कुमार ने समझा बुझाकर शांत किया। इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की जो भी मांग है उस मांग को लिखित तौर पर स्थानीय विधायक, सांसद व डीएम को देने के बाद ही विभागीय स्तर पर मांग पूरी हो सकेगा। इसके बाद ग्रामीणों ने लिखित मांगपत्र के इंजीनियर को दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर विधायक और सांसद से मिलकर मांग को उनके पास रखा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।