Nepal Police Arrests Multiple Individuals with Brown Sugar Near Jogbani Customs अलग-अलग जगहों से पांच ग्राम 470 मिली ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, युवक गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNepal Police Arrests Multiple Individuals with Brown Sugar Near Jogbani Customs

अलग-अलग जगहों से पांच ग्राम 470 मिली ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, युवक गिरफ्तार

नेपाल पुलिस ने जोगबनी से सटे नेपाल कस्टम बेरियर के पास 39 वर्षीय रमेश परियर को 5 ग्राम 470 मिग्रा ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। सुनसरी पुलिस ने भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास क्रमशः...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 21 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग जगहों से पांच ग्राम 470 मिली ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, युवक गिरफ्तार

जोगबनी से सटे नेपाल कस्टम बेरियर के समीप पुलिस ने की कार्रवाई इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने की पुष्टि, जांच में उनके पास से बरामद हुआ ब्राउन शुगर

जोगबनी, हि प्र

जोगबनी से सटे नेपाल कस्टम बेरियर के समीप ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय रमेश परियर के रूप में हुई है । इलाका प्रहरी कार्यालय रानी से मिली जानकारी अनुसार जांच में उनके पास से 5 ग्राम 470 मिग्रा ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी धरान उप महानगरपालिका वार्ड 14 का निवासी है। इसी प्रकार सुनसरी पुलिस रामधुनी में स्थानीय आशीष कुमार सरदार उनके पुत्र कृष्ण चौधरी को एक ग्राम 40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। एक अन्य नाबालिग बालक को कोशी गांवपालिका वार्ड 2 से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है । वहीं सुनसरी पुलिस लौकही में इनरवा निवासी सुदीप न्यौपाने और नवीन कुमार को दो ग्राम 28 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर बरामदगी से नेपाल पुलिस परेशान है तथा इसके रोकने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। सभी मामले संबंधित थाना में दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने इसकी पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।