किशनगंज: लंबित आवेदन का निष्पदन सुनिश्चित करें: डीएम
किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आरटीपीएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित आवेदनों की संख्या पर चर्चा की गई, जिसमें 33559 ऑनलाइन आवेदन और 514 ऑफलाइन आवेदन शामिल हैं।...

किशनगंज। संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित लंबित एवं समय सीमा समाप्त आवेदनों का निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में इस अधिनियम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी ढंग से संचालन हेतु विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ई0डब्लू0एस0, ओबीसी इत्यादि) में सभी अंचल कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालय, एवं जिला पदाधिकारी कार्यालय में समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 33559 है इसमें सबसे ज्यादा समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदन ठाकुरगंज अंचल के अंतर्गत 6808 है तथा सबसे कम आवेदन अनुमंडल कार्यालय किशनगंज के कार्यालय में कुल 22 आवेदन है। साथ ही समय सीमा के बाहर कोई भी आवेदन लंबित नहीं हैं। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में सभी अंचलों में समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 514 है जिसमें पोठिया अंचल के अंतर्गत 490 एवं ठाकुरगंज अंचल के अंतर्गत 24 आवेदन है। कृषि विभाग (माप -तौल) के माप -तौल कार्यालय के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 71 है एवं समय सीमा के बाहर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों की संख्या शून्य है। गृह विभाग (चरित्र प्रमाणपत्र) में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत लंबित आवेदनों की संख्या ऑनलाइन के माध्यम से समय सीमा के अंदर 977 आवेदन है एवं समय सीमा के बाहर कोई आवेदन लंबित नहीं हैं। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कोई भी लंबित आवेदन नहीं हैं। समाज कल्याण विभाग (पेंशन से संबंधित आवेदन) के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित कुल आवेदनों की संख्या 260 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन कोचाधामन में 73 है एवं सबसे कम आवेदन बहादुरगंज अंचल अंतर्गत कुल 9 है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (राशन कार्ड) के अंतर्गत सभी कार्यालयों में समय सीमा के अंदर लंबित आनलाइन आवेदनों की संख्या 11692 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन पोठिया में 2374 है एवं सबसे कम आवेदन टेढ़ागाछ में 881 है समय सीमा के बाहर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों की कुल संख्या 3619 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन ठाकुरगंज में 699 है एवं सबसे कम आवेदन किशनगंज में 22 है। राजस्व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 85 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन बहादुरगंज में 75 है एवं सबसे कम आवेदन दिघलबैंक में 10 है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से पोठिया और अन्य अंचलों को निर्देशित किया गया कि वे लंबित आवेदनों का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को समयबद्ध सेवा का लाभ मिल सके। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, आईटी मैनेजर विभाकर मंडल एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।