बारिश थमने के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
अररिया में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि...

अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। धूप के साथ मौसम में बढ़ी उमस से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बुधवार को भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। बुधवार को तापमान का अधिकतम तापमान पारा 34 डिसे दर्ज की जबकि न्यूनतम पारा 25 डिसे दर्ज की गई। दिन भर आसमान में बादल छए रहे और धूप की तपिश के बीच रुक रुककर हवा भी चलती रही बावजूद उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि मौसम को देखकर लगता था कि फिर बारिश होगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी भी इलाके से बारिश की सूचना नहीं है।
आसमान में बादल मंडराते रहे लेकिन बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी हुई रहेगी। वहीं दूसरी ओर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। बच्चे और बूढ़े के साथ-साथ युवा वर्ग भी सर्दी खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल समेत जिले के अलग-अलग अस्पतालों के ओपीडी में मौसमी बीमारियों के मरीज की संख्या काफी बढ़ गई है। ओपीडी में इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या अधिक दिख रही है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आकाश कुमार ने बताया कि जिले में पिछले कई दिनों से तापमान में उतार चढ़ाव होने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। खास पर खान-पान पर नियंत्रण रखना चाहिए। तेज धूप से आने के फ्रिज में रखें अधिक ठंडे पदार्थ का सेवन नहीं करें। तेज धूप में निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह ढक ले। संभव हो तो फूल बांह का शर्ट पहनकर ही बाहर निकलें। अधिक तेज धूप में घरों से बाहर निकलने से परहेज करें। बेहद जरूरी काम से निकलने पर छाता आदि का इस्तेमाल करें। बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।