तीन दिनों तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा महा अभियान
सिकटी में सोमवार से प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू होगा। यह अभियान 26 से 28 मई तक चलेगा, जिसमें सभी पंचायतों में कैम्प...

सिकटी।एक संवाददाता प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सोमवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 26 से 28 मई तक चलेगा। बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिकटी के 14 पंचायत अंतर्गत पीडीएस दुकानों, सभी वसुधा केंद्र, सामुदायिक भवन, सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, सभी स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवन, पैक्स आदि स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इस विशेष अभियान में आयुष्मान कार्ड उन सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जाएंगे जिन्हें अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक यह अभियान सुबह से शाम तक चलेगी। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक समर्पित हेल्प डेस्क / काउंटर की स्थापना की गई है। पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन हेतु आवश्यक मानव संसाधन और संसाधनों की सूची बनाकर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। शिविर सुबह 6:30 से 9:30 तक लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग लाभ उठा सकें। अभियान को लेकर हर पंचायत में ग्राम सभा, पंचायत समिति, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया गया है। लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु सूची तैयार की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।