सीआरसी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे को किया गया पुरस्कृत
कुर्साकांटा में सीआरसी स्तर पर प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 का आयोजन किया गया। प्लस टू उच्च विद्यालय में एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल के इवेंट्स हुए। बच्चों ने उत्कृष्ट...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में सीआरसी स्तर पर प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को प्ल्स टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में मशाल कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य रुप से पांच इवेंट एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीवॉल अंडर 14 एवं अंडर 16 में बालक-बालिका शामिल हुए । बच्चों ने अपने अपने विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया। साथ ही बेहत्तर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खेल शनिवार को भी जारी रहेगा। निर्णायक मंडल में शिक्षक मृत्यंजय आनन्द व सुमीत गोस्वामी विशेष रुप से मौजूद थे।
शिक्षक राधाकृष्ण ने बताया कि स्कूल स्तर पर चयनित बच्चे को सीआरसी स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल में शामिल किया गया था। सीआरसी स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि मशाल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल संस्कृति को बढावा देना, कम उम्र में प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलने योग्य बनाना है। मौके पर शिक्षक राधाकृष्ण, मुकेश कुमार, अर्जून कुमार सुमन कुमार, आशीष झा, बुद्धि नाथ झा, दीप माला राय, सुभाष झा, संजय मिश्र, शशि यादव, मनोज कुमार, इश्तियाक आलम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।