Tragic Accident Claims Life of Woman in Golha Village Bihar बाइक की चपेट में आने से 54 वर्षीया अधेड़ महिला की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Accident Claims Life of Woman in Golha Village Bihar

बाइक की चपेट में आने से 54 वर्षीया अधेड़ महिला की मौत

भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार सुबह सड़क पार कर रही 54 वर्षीय पुलिया देवी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 18 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की चपेट में आने से 54 वर्षीया अधेड़ महिला की मौत

भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार की सुबह की घटना भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार की सुबह सड़क पार कर रही एक अधेड़ महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर भरगामा थाना के दारोगा रूपा कुमारी, अखिलेश कुमार,रविंद्र कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया। इसके बाद को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना शनिवार की सुबह करीब 7 बजे की है जब गोलहा वार्ड संख्या 12 निवासी जनार्दन यादव की पत्नी 54 वर्षीया पुलिया देवी राशन लेने के लिए घर से निकली थीं।

जैसे ही वह सड़क पार कर रही थीं, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कुछ मीटर दूर जा गिरीं और उनके सिर में गंभीर चोट लगी। बताया गया कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। घायल महिला की चीख सुनकर लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहीं। हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना भरगामा थाना को दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाना आम बात हो गई है और प्रशासन इसे रोकने में असफल रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस हादसे के दोषी को पकड़ा जाए और क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के सख्त उपाय किए जाएं। भरगामा थाना के दारोगा रूपा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाईकी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।