Kedarnath Badrinath Gangotri Chardham yatra second Kedar Madmaheshwar opening date केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री चारधाम के बाद द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की आई डेट, इस दिन से शुरू होंगे दर्शन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Badrinath Gangotri Chardham yatra second Kedar Madmaheshwar opening date

केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री चारधाम के बाद द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की आई डेट, इस दिन से शुरू होंगे दर्शन

भगवान मद्महेश्वर की डोली भक्तों के दर्शनार्थ सभामंडप में ही विराजमान होगी। 19 मई को भगवान की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर राकेश्वरी मंदिर रांसी रात्रि प्रवास को पहुंचेगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयाग, हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री चारधाम के बाद द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की आई डेट, इस दिन से शुरू होंगे दर्शन

Chardham Yatra: केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री उत्तराखंड चारधाम यात्रा के बाद अब पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के मद्महेश्वर धाम जाने की प्रक्रिया रविवार से विधिवत शुरू हो जाएगी। 21 मई को वैदिक मंत्रों एवं पौराणिक विधि विधान से मद्महेश्वर के कपाट भक्तों के दर्शनाथ खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है।

नियत कार्यक्रम के तहत 18 मई यानी रविवार को शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान मद्महेश्वर की विशेष पूजा अर्चना के बाद भोग मूर्तियों को डोली में सजाया जाएगा। रविवार को भगवान मद्महेश्वर की डोली भक्तों के दर्शनार्थ सभामंडप में ही विराजमान होगी। 19 मई को भगवान की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर राकेश्वरी मंदिर रांसी रात्रि प्रवास को पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से मरीज को बचाने आए थे, और खुद की जान पर बन आई; VIDEO

20 को राकेश्वरी मंदिर रांसी से प्रस्थान कर दूसरे पड़ाव के लिए सीमांत गांव गौंडार में प्रवास करेगी। 21 मई भगवान की उत्सव डोली गौंडार से प्रस्थान कर ठीक सवा 11 बजे मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी। इसी दिन कर्क लग्न पूर्वाह्न 11.30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ मद्महेश्वर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।