Water poured into half-a-dozen villages through dammed Thanki dam क्षतग्रिस्त थांकी बांध होकर आधा दर्जन गांव में घुुसा पानी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWater poured into half-a-dozen villages through dammed Thanki dam

क्षतग्रिस्त थांकी बांध होकर आधा दर्जन गांव में घुुसा पानी

लगातार हो रही बारिश से पलासी होकर बहने वाली रतवा नदी का पानी निचले क्षेत्र भदौना, थाकी, नवतोली, बढोली, भटनिया, धुर गांव, बुद्धि , काशीबाड़ी आदि गांव मे पानी फैलने लगा है। इस कारण उक्त गांव के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 30 July 2020 03:54 AM
share Share
Follow Us on
क्षतग्रिस्त थांकी बांध होकर आधा दर्जन गांव में घुुसा पानी

लगातार हो रही बारिश से पलासी होकर बहने वाली रतवा नदी का पानी निचले क्षेत्र भदौना, थाकी, नवतोली, बढोली, भटनिया, धुर गांव, बुद्धि , काशीबाड़ी आदि गांव मे पानी फैलने लगा है। इस कारण उक्त गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हैं।

इधर सोहंदर पंचायत मुखिया राज नारायण यादव ने बताया कि गोसाईपुर के समीप टूटे थाकी बांध की अब तक मरम्मत नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं। क्षतग्रिस्त रतवा का पानी थांकी बांध से बुद्धि, गोसाईपुर, धुर गांव, भटनिया, बढोली, चौपाल टोला, लेहरी टोला के निचले इलाकों में फैल गया हैं। ब्रहकुम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल ने बताया कि थाकी बांध के कट जाने से सोहन्दर, ब्रहकूम्बा, काशीबाड़ी, बुद्धि आदि गांव के लोगों का संपर्क बाधित हो गया। इनलोगों ने बताया कि थाकी बांध टूटने से कई गांव प्रभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।