Promotion Exam Results Soon for University Staff Interview to Follow वीकेएसयू : प्रोन्नति के लिए कर्मियों की दूसरे पेपर की हुई लिखित परीक्षा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPromotion Exam Results Soon for University Staff Interview to Follow

वीकेएसयू : प्रोन्नति के लिए कर्मियों की दूसरे पेपर की हुई लिखित परीक्षा

-प्रोन्नति देने के लिए दो सौ अंक की निर्धारित थी परीक्षा, पूर्व में 16 मई को पहले पेपर की हुई थी परीक्षा, सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 24 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : प्रोन्नति के लिए कर्मियों की दूसरे पेपर की हुई लिखित परीक्षा

-प्रोन्नति देने के लिए दो सौ अंक की निर्धारित थी परीक्षा, पूर्व में 16 मई को पहले पेपर की हुई थी परीक्षा -सोमवार या मंगलवार को जारी होगा रिजल्ट, दो सौ अंकों की परीक्षा के बाद 50 अंक का होगा इंटरव्यू -पहले पेपर की परीक्षा से वंचित पांच विद्यार्थियों को भी विवि ने मौका देने का लिया निर्णय, 26 को होगी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय, पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों ने पद प्रोन्नति के लिए सौ अंक की दूसरे पेपर की परीक्षा दी। इस पेपर में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत प्रश्न पूछे गए थे।

पिछले दिनों 16 मई को पहले पेपर में 75 अंक की लिखित और 25 अंक की कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा हुई थी। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में परीक्षा ली गई। वहीं पहले पेपर की परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को भी विवि ने मौका देने का निर्णय लिया है। कुल पांच कर्मी जो पहले पेपर और कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें मौका देते हुए उनकी परीक्षा 26 मई को ली जाएगी। बताया जाता है कि प्रोन्नति को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले सप्ताह में सोमवार या मंगलवार तक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा। इसके बाद 50 अंक का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के बाद प्रोन्नति संबंधित फाइनल रिजल्ट जारी कर अधिसूचना जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार 165 कर्मियों को प्रोन्नति मिलनी है। प्रोन्नति के बाद सहायक और प्रशाखा पदाधिकारी का पद कर्मियों को मिलेगा। कर्मियों को बिहार सरकार के निर्देश, नियम और परिनियम के आलोक में प्रोन्नति दी जा रही है। जानकारी देते हुए सीसीडीसी सह परीक्षा के संयोजक प्रो नरेंद्र प्रताप पालित ने बताया कि रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होगा। विवि में प्रशाखा पदाधिकारी नहीं मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि में वर्ष 2007 के बाद कर्मियों को प्रोन्नति नहीं मिली है। प्रोन्नति नहीं मिलने से वे नियुक्ति के दौरान नियुक्त पद पर कार्य कर रहे हैं, जबकि तृतीय और चतुर्थ वर्ग में नियुक्त कर्मियों को आठ साल पर प्रोन्नति दिए जाने का नियम है। एलडीसी से यूडीसी, यूडीसी से एएस और एएस से एसओ में प्रोन्नति दी जाती है। विवि में कर्मियों को प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण प्रशाखा पदाधिकारी तक कार्यालयों में नहीं हैं। मौजूदा समय में एक भी प्रशाखा पदाधिकारी विवि में नहीं हैं। वहीं, सहायक पद पर भी मात्र एक कर्मी है। कॉलेजों में भी प्रधान सहायक नहीं है। अगर प्रोन्नति मिलती है तो प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक की संख्या बढ़ जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।