JD U Meeting in Ara to Discuss NDA Preparations and PM s Upcoming Rally जदयू महानगर आरा ललन सिंह का करेगा अभिनंदन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsJD U Meeting in Ara to Discuss NDA Preparations and PM s Upcoming Rally

जदयू महानगर आरा ललन सिंह का करेगा अभिनंदन

फोटो 3 : जदयू महानगर आरा की बैठक में जिला संगठन प्रभारी राजकिशोर प्रसाद दांगी, अध्यक्ष जेपी चौधरी व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 24 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
जदयू महानगर आरा ललन सिंह का करेगा अभिनंदन

आरा। जदयू महानगर आरा की बैठक जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में बाईपास रोड आरा स्थित जेपी चौधरी कॉम्प्लेक्स में की गई। मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी राजकिशोर प्रसाद दांगी रहे। बैठक में आगामी 26 मई को आरा में होने वाली एनडीए की तैयारी बैठक में केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह और वरिष्ठ नेताओं के अभिनन्दन तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बिहार में प्रधानमंत्री की सभा में महत्वपूर्ण भूमिका पर भी विचार किया गया। बैठक में आरा महानगर से प्रवक्ता श्री देवीदयाल राम, उपाध्यक्ष बृजकिशोर चौधरी, रीमा देवी, शैलेंद्र नाथ राय, राजेश बिन्द, मनजीत पासवान, उर्मिला देवी, रामनरेश मेहता, राधा सिंह, कमलेश राय, जीतेंद्र शर्मा, सियाराम मिश्रा, सर्वानंद सिंह, राधेश्याम यादव, रमेश यादव,बादल राम, अवध किशोर सिंह, रिता कुंअर, देव शर्मा, मुन्ना चौधरी, संदेश विधानसभा प्रभारी विनोद राय, रणवीर गुरु, मोहम्मद सरफराज व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।