एनएसएस के स्वंय सेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
रानीगंज में वाईएनपी डिग्री कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक ने कहा कि यह दिवस स्वास्थ्य के प्रति...

रानीगंज। एक संवाददाता। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद वाईएनपी महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक ने किया। अध्यक्षता करते हुए डॉ अशोक कुमार आलोक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बसता है। उपप्रधानाचार्य डॉ नूतन आलोक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। डॉ नूतन ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। प्रोफेसर इंदु कुमारी ने कहा कि आज का दिन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने तथा बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भूषण कुमार यादव ने कहा कि स्वयं सेवकों का दायित्व है कि मलिन बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर प्रो प्रमोद कुमार यादव, प्रो बुद्धिनाथ सिंह, प्रो योगेंद्र यादव, प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रधान सहायक रीतेश राज, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।