एकजुट होकर मांगों को लेकर करेंगे संघर्ष
बैठक में लिया गया निर्णय, अध्यक्ष बने सतीश और सचिव बने सुनील एंड आयरन संगठन के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की आवश्यकता राजीव शर्मा ने की। बैठक

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में शनिवार को ट्रेड यूनियन सीमेंट एंड आयरन संगठन के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की आवश्यकता राजीव शर्मा ने की। बैठक में विक्रेताओं ने कारोबार के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की। जिला स्तर पर संगठन बनाने और समस्याओं को लेकर सजग रहने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बनाए गए, वहीं सचिव सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू बनाए गए। उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उप सचिव विजय कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल बनाए गए। इस अवसर पर संजय कुमार, यशवंत कुमार सिंह, राजीव शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, बलेश कुमार, मुकुल सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, क्षितिज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, नितेश कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार सिंह, सरोज कुमार, सोनू सिंह, राजेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।